जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्दर वो कितना सुन्दर होगा | Naam Hai Tera Taran Hara | नाम है तेरा तारण हारा | Bhajan 2021
❤️ जय बजरंग बली ❤️
ईश्वर को कभी देखा तो नही, पर मन की आंखों से देखने का प्रयास तो अवश्य कर सकते है। इस संसार में न जाने कितनी प्रतिमाएं हैं श्री हनुमान जी की जिनकी सौंदर्य अप्रतिम है और जिसकी व्याख्या कर पाना असंभव है। तो सोचिए जिनकी प्रतिमाएं इतनी सुन्दर है वो वास्तविकता में कितने सुंदर होंगे ।
तो आईए आज इस भजन द्वारा हमारे श्री हनुमान जी को दर्शन देने के लिए पुकारें। श्री हनुमान जी जो सबके तारणहारा हैं उनके रूप की कल्पना करते हुए उनका गुणगान करें ।
हनुमान जी सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करे। 🙏🏻
🔶 Song : जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्दर वो कितना सुन्दर होगा
🔶 Singer : Upasana Mehta
🔶 Video Label : Baby Chandan
-------------------------------🎧----------------------------------------
🎶Bhakti Sadhna Music : • Naam Hai Tera Taran Hara Kab Tera Dar...
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
Song Lyrics:
नाम है तेरा तरण हरा कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा…
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
तुमने तारे लखो प्राणी
यहा सांतो की वाणी है
तेरी छवि पर वो मेरे भगवंत
यहा दुनिया देवानी है
भाव से तेरी वो हू जगा चाहू
जीवन मे मंगल होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
सुरवार मूनिवारा जिनके चरण मे
निषदिन शीश जुकते है
जो गाते है प्रभु की महिमा
वो सब कुछ पा जाते है
अपने कष्ट मिटाने को तेरे
चरनो का वंदन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
मॅन की मुरते लेकर स्वामी
तेरे चरण में आए है,
हम है बालक, तेरे जिनावरा
तेरे ही गुना गाते है
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
भाव से पर उतरने को तेरे
गीतो का स्वर-संगम होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
नाम है तेरा तरण हरा
कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा
----------------------------------------------------------------------------------------
Enjoy & stay connected with us!
👉 Subscribe to
👉 Like us on Facebook
👉 Follow us on Instagram
--------------------------------------------------------------------------------------
आपलोग मेरे Baby Chandan चैनल को सब्सक्राइब करें
----------------------------------------------------------------------------------
🔷Thanks for
コメント